आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 90s के चॉकलेट ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर जिमी शेरगिल ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत के दौरान बताया कि बचपन में मैंने एक बार बिना घर में बताए दाढ़ी और बाल कटवा लिए थे। जब मैं घर गया, तो मेरे घरवाले मुझसे नाराज हो गए थे। मेरी मां मुझसे लगभग एक साल तक नाराज थीं, क्योंकि हम सिख परिवार से हैं इसलिए मेरे इस बचपने पर घर वालों ने नाराजगी जताई थी।

तब ये नहीं पता था कि बड़े होकर एक्टर बनूंगा या एक्टिंग करूंगा। सब कुछ बस अपने आप होता गया। जब पहली बार शाहरुख और अमिताभ के साथ मोहब्बतें में काम किया था उस वक्त बहुत नर्वस था। इसके अलावा जिमी ने ऑडिबल प्लेटफॉर्म पर अपनी आने वाली नई सीरीज ‘सियाह’ के बारे में भी बात की।

ऑडिबल के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस कैसा रहा?

जिमी ने कहा, ‘मैं पहली बार ऐसे प्लेटफार्म के साथ काम करने जा रहा हूं जो केवल ऑडियो बेस्ट सीरीज है। इस सीरीज कहानी मुझे बहुत पसंद आई थी। कहानी सुनने के बाद ही मैंने हां किया था। इसमें मैं कबीर की भूमिका निभा रहा हूं जोकि एक राइटर हैं।’ मुझे लगता है आने वाले समय में मैं इस प्लेटफॉर्म के साथ और काम करूंगा।’

मोहब्बतें में काम करते हुए नर्वस थे जिमी

एक्टर ने बताया कि फिल्म मोहब्बतें में शाहरुख और अमिताभ के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बहुत अच्छा था। मैं थोड़ा नर्वस था जाहिर है वो इतने बड़े एक्टर हैं। वैसे हमारे किरदार के हिसाब से उन्हें देखकर हमें नर्वस होना था, लेकिन उन्हें देखकर वाकई हमारे चेहरे पर वो नर्वसनेस अपने आप नजर आ रही थी। इस फिल्म से हमें काफी कुछ सीखने को मिला था।’

मुन्ना भाई एमबीबीएस में मेरा किरदार पहले संजय दत्त करने वाले थे

उन्होंने बताया कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस में मैंने जो किरदार निभाया है। पहले वो संजय दत्त करने वाले थे। बाद में उन्हें फिल्म के लीड रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। मेरी फिल्म मेरे यार की शादी है उस वक्त रिलीज हो रही थी। डायरेक्टर संजय गढ़वी ने मुझे राजकुमार हिरानी से मिलवाया था। जब राजू हिरानी ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई मैंने उसी वक्त इस रोल के लिए हां कर दिया था। इस तरह मुझे ये रोल मिला था।’ जिमी ने कहा कि संजू बाबा के साथ काम करना बहुत मजेदार था।

जो लोग कुछ नहीं कर पाते हैं वो नेपोटिज्म का बहाना देते हैं- जिमी शेरगिल

नेपोटिज्म पर बात करते हुए जिमी शरेगिल ने कहा कि ये हर जगह है लेकिन नेपोटिज्म की बात वही लोग करते हैं। जो कुछ नहीं कर पाते हैं। मैं भी आउटसाइडर था लेकिन इंडस्ट्री ने मुझे सब कुछ दिया है। उन्होंने कहा मेरे कई भतीजे, भांजे और रिश्तेदार हैं जो कब से एक्टिंग में काम करने के लिए बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं। अगर नेपोटिज्म से काम मिलता तो मैं सबसे पहले उन्हें काम दिलाता।

जब जिमी से पूछा गया कि इंडस्ट्री में होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी से खुद को कैसे बचाते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वैसे तो वे इंडस्ट्री में हर चीज से दूर रहते है। शायद इसीलिए कॉन्ट्रोवर्सी से भी दूर रहते हैं। उन्हें बहुत साधारण लाइफ पसंद है इसलिए वह इधर-उधर की चीजों से ज्यादा अपनी फैमिली और काम पर ज्यादा ध्यान देते हैं।