सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 4 अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका मिला। वहीं राशिद खान पीठ की सर्जरी के कारण टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह लेग स्पिनर कईस अहमद को 16 प्लेयर्स के स्क्वॉड में शामिल किया गया।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू हो रहा है। मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
2 महीने से बाहर हैं राशिद खान
राशिद खान ने नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान आखिरी मुकाबला खेला था। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी करवाई। सर्जरी के कारण ही वह भारत में 3 टी-20 की सीरीज भी नहीं खेल सके। अब उनका श्रीलंका में खेलना कन्फर्म नहीं है और उन्होंने पाकिस्तान में PSL से भी अपना नाम वापस ले लिया है। PSL 17 फरवरी से शुरू हो रहा है।
राशिद की जगह टीम में लेग स्पिनर कईस अहमद को मौका मिला है। कईस ने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था, तब से वह एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल सके। हालांकि वह लगातार टी-20 खेल रहे हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 भी खेला था।
4 अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका
अफगानिस्तान ने टेस्ट स्क्वॉड में 4 अनकैप्ड प्लेयर्स को भी शामिल किया है। टीम में बैटर नूर अली जादरान, लेफ्ट आर्म स्पिनर जिया-उर-रहमान, विकेटकीपर बैटर मोहम्मद इशाक और राइट आर्म पेसर नवीद जादरान को जगह दी गई है।
35 साल के नूर अली जादरान स्पिनर मुजीब उर-रहमान के अंकल हैं। उन्होंने 2009 में अफगानिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 51 वनडे और 23 टी-20 खेल लिए लेकिन वह टेस्ट में डेब्यू नहीं कर सके।
जिया उर ने 28 फर्स्ट क्लास मैचों में 19.1 की औसत से 159 विकेट लिए हैं। स्पिन बॉलिंग के साथ वह लोअर ऑर्डर में बैटिंग भी कर लेते हैं।
18 साल के नवीद को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली। उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 35 विकेट लिए हैं, जिनमें 3 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट भी शामिल हैं।
18 साल के ही मोहम्मद इशाक ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 366 रन बनाए हैं। उन्हें 16 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैचों का भी अनुभव है।
7 महीने बाद टेस्ट खेलेगा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम 7 महीने बाद टेस्ट मैच खेलेगी। टीम ने पिछले साल जून में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में आखिरी टेस्ट खेला था। तब उन्हें 546 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरे के स्क्वॉड से ऑलराउंडर करीम जनत और आमिर हम्जा को जगह मिली।
अफगानिस्तान की कप्तानी हशमतुल्लाह शहीदी करेंगे। उनके साथ इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक और रहमत शाह भी बैटिंग में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
7 में से 3 टेस्ट जीता है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने 2018 में टेस्ट खेलना शुरू किया। तब से टीम ने 7 टेस्ट खेले और टीम पहली बार ही श्रीलंका का सामना करेगी। अफगानिस्तान ने 3 टेस्ट जीते और 4 गंवाए हैं। श्रीलंका में अफगानिस्तान 3 वनडे और 3 टी-20 भी खेलेगी। वनडे सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी।