सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी-20 में 9 विकेट से हरा दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे 82 रन ही बना सका। श्रीलंका से कप्तान वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लिए। 83 रन का टारगेट श्रीलंका ने 10.5 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
तीसरे टी-20 में जीत के साथ श्रीलंका ने टी-20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे और पहला श्रीलंका ने जीता था। वनडे सीरीज भी 2-0 से श्रीलंका के ही नाम रही थी।
जिम्बाब्वे ने पहले ओवर में गंवाया विकेट
कोलंबो में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में क्रैग इरविन का विकेट गंवा दिया, वह खाता भी नहीं खोल सके। ब्रायन बेनेट और तिनाशे कामुन्हुकाम्वे ने तेजी से रन बनाए, लेकिन तीसरे ओवर में बेनेट भी आउट हो गए। उन्होंने 12 बॉल पर 29 रन बनाए।
कामुन्हुकाम्वे के बाद बिखरा जिम्बाब्वे
ओपनर कामुन्हुकाम्वे ने जिम्बाब्वे का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। वह 12 रन बनाकर आउट हुए और यहीं से जिम्बाब्वे की पारी बिखर गई। शॉन विलियम्स 15, सिकंदर रजा 10, टोनी मुन्योंगा 4, क्लाइव मदाने 5, ल्यूक जोंगवे 2 और वेलिंगटन मसाकाद्जा 3 ही रन बनाकर आउट हो गए। रिचर्ड नगारवा खाता भी नहीं खोल सके। टीम 14.1 ओवर में 82 रन ही बना सकी।
श्रीलंका से कप्तान वनिंदु हसरंगा ने 15 रन देकर 4 विकेट लिए। महीश तीक्षणा और एंजलो मैथ्यूज को 2-2 सफलताएं मिलीं, जबकि दिलशान मदुशंका और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।
श्रीलंका की तेज शुरुआत, 11वें ओवर में जीता मुकाबला
83 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। टीम ने 6 ओवर में बगैर नुकसान के 50 रन बना लिए। कुसल मेंडिस 33 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद पथुम निसांका ने धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। निसांका 39 और धनंजय 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
श्रीलंका ने 10.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल किया। जिम्बाब्वे से एकमात्र विकेट शॉन विलियम्स को मिला।