आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्रीलंका ने रोमांचक वनडे में जिम्बाब्वे को 2 विकेट से हरा दिया। 53 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम ने 172 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। टीम को 37 रन की जरूरत थी। यहां 9वें विकेट के लिए टैलेंडर्स ने 39 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और श्रीलंका को जीत दिला दी।
श्रीलंका के लिए दूसरा ही मैच खेल रहे जनिथ लियानागे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 127 बॉल पर 95 रन बनाए। दूसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला वनडे बेनतीजा रहा था, जबकि तीसरा वनडे 11 जनवरी को कोलंबो में ही खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब, पहले ओवर में गंवाया विकेट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम की शुरुआत खराब रही, उन्होंने पहले ही ओवर में तिनाशे कामुन्हुकाम्वे का विकेट गंवा दिया। यहां से जॉयलॉर्ड गुम्बी ने कप्तान क्रैग इरविन के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की। विकेटकीपर गुम्बी 30 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी।
इरविन ने जिम्बाब्वे को 200 के करीब पहुंचाया
दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान इरविन ने चौथे विकेट के लिए मिल्टन शुम्बा के साथ 53 रन की पार्टनरशिप की। शुम्बा 26 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सिकंदर रजा भी एक ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इरविन ने फिर अपनी फिफ्टी पूरी की और रायन बर्ल के साथ 67 रन की पार्टनरशिप की। इरविन 82 रन बनाकर आउट हुए लेकिन टीम को 200 रन के करीब पहुंचा दिया। उनके विकेट के वक्त टीम का स्कोर 182/5 था।
टैलेंडर्स सस्ते में आउट, तीक्षणा को 4 विकेट
इरविन के बाद बर्ल भी 31 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय 182/4 के स्कोर से टीम ने 26 रन बनाने में ही अगले 6 विकेट गंवा दिए। क्लाइव मडान्डे के अलावा 4 टैलेंडर्स 5 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके। टीम 44.4 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
श्रीलंका से स्पिनर महीश तीक्षणा ने 4 विकेट झटके। जेफरी वांडरसे और दुष्मंथा चमीरा को 2-2 सफलताएं मिलीं। दिलशान मदुशंका ने एक विकेट लिया, जबकि एक बैटर रन आउट भी हुआ।
श्रीलंका की भी शुरुआत खराब, 53 पर 4 विकेट गंवाए
209 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पहले ओवर में अविष्का फर्नांडो और तीसरे ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गंवा दिया। दोनों 4-4 रन ही बना सके।
कप्तान कुसल मेंडिस ने कुछ देर बैटिंग की लेकिन 17 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। पहले वनडे के शतकवीर चरिथ असलंका तो खाता भी नहीं खोल सके और टीम ने 53 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। चारों विकेट लेफ्ट आर्म पेसर रिचर्ड नगारवा ने लिए। उन्होंने पारी में आगे महीश तीक्षणा को भी चलता किया।