सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज में शाकिब अल हसन नहीं खेल सकेंगे। वह आंख में समस्या के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टी-20 टीम में वापसी की, वहीं मेहदी हसन मिराज सीरीज से बाहर हो गए।
मिराज की जगह मिस्ट्री स्पिनर अल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया। वह 4 मार्च से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में डेब्यू भी कर सकते हैं।
BPL में शाकिब ने लगाई फिफ्टी
शाकिब इस वक्त बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में रंगपुर राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को 31 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। आंख में दिक्कत के कारण उन्होंने कहा कि वह ठीक से बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए उन्होंने खुद का बैटिंग ऑर्डर नीचे कर दिया, लेकिन मंगलवार को वह नंबर-3 पर उतरे और अपनी टीम के लिए फिफ्टी लगाई।
शाकिब ने मंगलवार सुबह बोर्ड को बताया कि वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 की सीरीज नहीं खेल सकेंगे। इसके बाद शाम को ही बोर्ड ने दोनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया।
मिराज समेत 6 प्लेयर्स बाहर
चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल अबेदिन का कार्यकाल 28 फरवरी को खत्म हो रहा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टीम सिलेक्ट कर आखिरी बार बोर्ड के लिए टीम चुनी। टी-20 स्क्वॉड से उप कप्तान मेहदी हसन मिराज को बाहर कर दिया गया। मिराज के साथ अफीफ हुसैन, शमिम हुसैन, तनवरी इस्लाम, हसन महमूद और रॉनी तालुकदार भी टीम में जगह नहीं बना सके।
डेढ़ साल बाद वापसी करेंगे महमूदुल्लाह
ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद ने बांग्लादेश के लिए आखिरी टी-20 मैच सितंबर 2022 में खेला था। यह मैच भी श्रीलंका के खिलाफ ही था। वह 4 मार्च से फिर श्रीलंका के ही सामने टी-20 खेलते नजर आएंगे।
महमूदुल्लाह के साथ टी-20 स्क्वॉड में अनामुल हक, मोहम्मद नईम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और अलिस अल इस्लाम को भी शामिल किया गया।
सिलहट और चट्टोग्राम में होंगे मुकाबले
श्रीलंका टीम बांग्लादेश में टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए मार्च में आएगी। टी-20 सीरीज के 3 मुकाबले 4, 6 और 9 मार्च को सिलहट में खेले जाएंगे। वहीं वनडे सीरीज के 3 मुकाबले 13, 15 और 18 मार्च को चट्टोग्राम में होंगे।
बांग्लादेश का स्क्वॉड
टी-20: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिट्टन दास, अनामुल हक, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदॉय, सौम्य सरकार, महेदी हसन, महमुदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन, अलीस अल इस्लाम।
वनडे: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदॉय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।