आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्रीलंका क्रिकेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले साल होने वाली लिमिटेड ओवर की घरेलू सीरीज के लिए नए कप्तान की नियुक्ति की है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम की कमान कुसल मेंडिस को सौंपी गई है। जबकि, तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वानिंदु हसरंगा टीम के कप्तान होंगे। वहीं चरिथ असलांका को दोनों ही फॉर्मेट में उपकप्तान बनाया गया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए घोषित टीम में नियमित कप्तान दसुन शनाका को भी जगह दी गई है। जिम्बाब्वे अगले साल जनवरी में श्रीलंका के दौरे पर आ रहा है। इस दौरे में जिम्बाब्वे 6 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा और14 जनवरी से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

हसरंगा की चोट के बाद टीम में हुई है वापसी

वानिंदु हसरंगा की करीब 5 महीने के बाद चोट से टीम में वापसी हुई है। हसरंगा जुलाई-अगस्त में खेले गए श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से उन्हें फाइनल से भी बाहर होना पड़ा था। उनकी थाई में खिंचाव आ गया था। वह वनडे एशिया कप और भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप से भी टीम से बाहर थे।

कुसल मेंडिस को 121 वनडे मैचों का अनुभव, वनडे वर्ल्ड कप में भी की कप्तानी

मेंडिस को 121 इंटनरेशनल वनडे मैचों का अनुभव है। उन्होंने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था। मेंडिस ने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नियमित कप्तान दसुन शनाका के चोटिल होने के बाद 7 मैचों में टीम की कप्तानी की थी। मेंडिस की कप्तानी में श्रीलंका ने सिर्फ 2 मैच जीते जबकि उसे 5 मुकाबलों में हार मिली।

वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने किया खराब प्रदर्शन

श्रीलंका वर्ल्ड कप में 9 लीग मुकाबलों में से केवल 2 मैच ही जीते थे। उसे सात मैचों में हार मिली। पॉइंट टेबल में वह 9वें स्थान पर रहा था। उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार मिली थी। वहीं भारत के खिलाफ 302 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे। 358 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 55 रन ही बना सकी थी।

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट में हुई थी उठा-पटक

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट में उठा-पटक हुई थी। श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने 6 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका क्रिकेट के लिए 1996 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में अंतरिम बोर्ड का गठन भी किया गया था। हालांकि, बाद में अदालत ने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के खेल मंत्री के फैसले को रद्द कर दिया। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सरकार की दखल अंदाजी के बाद सस्पेंड कर दिया था।

वहीं श्रीलंका क्रिकेट ने पूर्व ओपनर उपुल थरंगा के नेतृत्व में एक नई चयन समिति का गठन की थी जिसमें पूर्व खिलाड़ी अजंता मेंडिस भी शामिल थे। वहीं सनथ जयसूर्या को क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया गया था।