सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इनोवेट एमपी मिशन की दृष्टि से “सृजन” कार्यक्रम के अंतर्गत शोधार्थी विद्यार्थियों के चयनित नवाचारी प्रोजेक्ट्स पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। सृजन कार्यक्रम की स्मारिका का विमोचन भी किया।
इस दौरान शोधार्थियों के नवाचारी प्रोजेक्ट्स का अवलोकन कर, उनका मनोबलवर्धन भी किया। इस प्रदर्शनी में 1600 से अधिक प्राप्त प्रविष्टियों में से, चयनित 150 नवाचारी प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शन हेतु स्थान दिया गया है।
इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा रघुराज राजेन्द्रन, विश्वविद्यालय के कुलगुरु राजीव त्रिपाठी, एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक चंद्रचारु त्रिपाठी, एसजीएसआईटीएस इंदौर के निदेशक नीतेश पुरोहित,
विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहन सेन एवं यूआईटी आरजीपीवी के निदेशक सुधीर सिंह भदौरिया सहित प्रदेश भर के प्रतिभागी शोधार्थी, उनके मेंटर्स, निर्णायक मंडल के सदस्यगण एवं अन्य विद्वतजन उपस्थित थे।
#सृजनकार्यक्रम #नवाचारीप्रोजेक्ट्स #प्रदर्शनी #नवाचार #रचनात्मकता #शोधकार्य #प्रदर्शन #शिक्षा #प्रोेजेक्ट्स #विकास