आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्ममेकर बोनी कपूर ने अब तक अपनी वाइफ और एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन पर चुप्पी बनाए रखी थी। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की।
उन्होंने बताया कि श्रीदेवी अक्सर नमक के बिना बहुत स्ट्रिक्ट डाइट ले लेती थीं जिससे ब्लैकआउट हो जाता था। उन्होंने एक इंसीडेंट भी शेयर किया जिसमें एक्टर नागार्जुन ने एक्ट्रेस के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था कि बेहोशी के कारण श्रीदेवी का एक दांत भी टूट गया था।
मैंने 48 घंटों तक इस बारे में बात की थी
The New Indian को दिए एक इंटरव्यू में बोनी ने कहा, ‘यह नेचुरल डेथ नहीं बल्कि एक्सीडेंटल डेथ थी। मैंने इसके बारे में ना बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तब मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी।’
लाई डिटेक्टर टेस्ट से भी गुजरना पड़ा
बोनी ने आगे बताया, ‘दरअसल, अधिकारियों ने हमसे कहा था कि उन्हें इतनी पूछताछ इसलिए करनी पड़ी क्योंकि इंडियन मीडिया का बहुत प्रेशर था, और अंत में उन्हें पता चला कि इसमें कोई झूठ नहीं थी।
इस दौरान मैं सभी तरह के टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट (Polygraph) तक शामिल था। और फिर, निश्चित रूप से जो रिपोर्ट आई उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि यह एक्सीडेंटल था।’
वो हमेशा अच्छा दिखना चाहती थीं
इंटरव्यू में बोनी ने बताया कि अपने निधन के वक्त भी श्रीदेवी डाइट पर थीं। वे बोले- ‘श्रीदेवी अक्सर भूखी रहती थीं, वह अच्छी दिखना चाहती थीं। वो यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि वह अच्छी स्थिति में रहे, ताकि स्क्रीन पर अच्छी दिखें।
जब से हमारी शादी हुई थी, तब से कुछ मौकों पर उन्हें ब्लैकआउट की समस्या हुई थी और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की समस्या है।’
नागार्जुन ने भी शेयर किया सेम किस्सा
फिल्ममेकर ने इस मौके पर नागार्जुन से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। वे बोले- ‘श्रीदेवी के निधन के बाद नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए थे। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भी श्रीदेवी क्रैश डाइट पर थीं और इसी तरह बाथरूम में गिर गईं। तब उनके दांत टूट गए।’
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल के कमरे में बाथटब में डूबने से हुआ था।