सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL-2024 में होमग्राउंड पर लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। टीम ने गुरुवार को सीजन के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया। इस हार के बावजूद CSK पॉइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर बरकरार है, जबकि SRH इस जीत के साथ 5वें नंबर पर आ गई है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टॉप पर बरकरार है।

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पास पर्पल कैप है।

पॉइंट्स टेबल

IPL 2024 में हर टीम 14 मुकाबले खेलेंगी। टीम को हर जीत पर 2 पॉइंट्स मिलेंगे। प्लेऑफ के लिए टॉप-4 टीम क्वालिफाई करेंगी। टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम को 14 में से 8 मैच जीतने होंगे। टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए 2 मौके मिलेंगे। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर फिनिश करने वाली टीम को पहले एलिमिनेटर खेलना होगा और फिर नंबर-1 vs नंबर-2 के मैच में हारने वाली टीम के खिलाफ फाइनल के टिकट के लिए मुकाबला करना होगा।