सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदू हसरंगा की जगह श्रीलंका के ही लेग-स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को टीम में शामिल किया है। हैदराबाद ने विजयकांत को अपने साथ बेस प्राइज 50 लाख रुपए में जोड़ा है।
विजयकांत पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े थे।
हसरंगा पैर की एड़ी में दर्द की वजह से IPL से हो गए हैं बाहर
हसरंगा अपने बाएं पैर की एड़ी में लगातार दर्द के कारण IPL 2024 से शनिवार को अधिकारिक रूप से बाहर हो गए थे। वह टीम साथ नहीं जुड़े थे। हसरंगा बेस प्राइस 1.50 करोड़ में ही हैदराबाद से जुड़े थे।
विजयकांत श्रीलंका प्रीमियर लीग के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
विजयकांत श्रीलंका प्रीमियर लीग खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। उन्होंने साल 2020 में श्रीलंका प्रीमियर लीग में जाफना स्टैलियन्स की ओर से खेला था। उस समय उनकी उम्र 18 साल 364 दिन था।
वियजकांत श्रीलंका के लिए टी-20 में कर चुके हैं डेब्यू
विजयकांत चीन में पिछले साल हुए एशियन गेम्स में श्रीलंका टीम से टी-20 में डेब्यू कर चुके हैं। वे श्रीलंका से एक टी-20 मैच खेलते हुए 7 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट लिया है।
वहीं इस साल UAE में हुए ILT20 में खिताब जीतने वाली MI अमीरात की ओर खेल चुके हैं। उन्होंने 4 मैचों में 5.43 की इकोनॉमी से आठ विकेट लिए थे।
जबिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चैटोग्राम चैलेंजर्स की ओर से खेला था। विजयकांत ने अब तक खेले 33 टी-20 में 6.76 की इकोनॉमी से 42 विकेट लिए हैं।
IPL 2024 का गणित:पर्पल कैप में नंबर-3 पर पहुंचे अर्शदीप; आज गुजरात के पास टॉप-5 में आने का मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स को तीसरी हार मिली। टीम को मोहाली में उसी के होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से हरा दिया। इस जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में SRH नंबर-5 और PBKS नंबर-6 पर ही बरकरार है। हालांकि, हैदराबाद के 2 पॉइंट्स जरूर बढ़ गए। IPL में 8वीं बार स्टंपिंग हुए धवन:भुवनेश्वर ने फेंका 13वां मेडन ओवर, SRH को मिली सबसे छोटी जीत; टॉप रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में पंजाब को 29 रन चाहिए थे, टीम 26 रन बना सकी और करीबी मुकाबला गंवा दिया। मंगलवार को मोहाली में पंजाब की शुरुआत इस हार की बड़ी वजह रही, टीम ने पावरप्ले में सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाया।