सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में भारतीय एथलीटों ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे दिन भी सफलता का परचम लहराया। बुधवार को दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर भारत की कुल पदक संख्या अब 9 हो गई है।

स्नोबोर्डिंग, जिसने पहले दिन भारत को चार पदक दिलाए थे, ने दूसरे दिन भी पदक तालिका में इजाफा किया। भारती (डिवीजन F25) ने नोविस स्लैलम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि हर्षिता ठाकुर (डिवीजन F26) ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। यह भारती का टूर्नामेंट में दूसरा स्वर्ण पदक है जबकि हर्षिता ने पहले दिन रजत पदक जीता था।

भारतीय दल ने अल्पाइन स्कीइंग में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां एक स्वर्ण और दो रजत पदक भारत की झोली में आए। नर्मला देवी (डिवीजन F06) ने इंटरमीडिएट जायंट स्लैलम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता, वहीं राधा देवी (डिवीजन F01) ने इसी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा, अभिषेक कुमार (डिवीजन M02) ने नोविस जायंट स्लैलम फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत की पदक संख्या को और बढ़ाया।

भारतीय स्नोबोर्डिंग टीम के मुख्य कोच अनूप कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “हम अपने एथलीटों के प्रदर्शन पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। हमने पहले ही 9 पदक जीत लिए हैं, जिनमें से 6 स्नोबोर्डिंग में आए हैं। हमारे खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इस पदक संख्या को ऐतिहासिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

ट्यूरिन, इटली में आयोजित हो रहे स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में 102 देशों के 1,500 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 8 खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारतीय दल 6 खेलों— स्नोबोर्डिंग, स्नोशूइंग, अल्पाइन स्कीइंग, स्पीड स्केटिंग, फ्लोरबॉल और क्रॉस कंट्री स्कीइंग में अपनी चुनौती पेश कर रहा है।

#स्पेशलओलंपिक्स #भारत #पदकजीत #WinterGames #Olympics #IndianSports #MedalTally #SportsNews