‘भूल भुलैया 2’ में उदय ठाकुर का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय से खास बातचीत की। अमर ने बताया कि फिल्म में उनके रोल को मिले रिस्पॉन्स से वो बेहद खुश हैं। अमर इन दिनों प्रभु श्री राम का रोल प्ले कर रहे हैं। अमर बतौर प्रोड्यूसर एक टीवी सीरियल भी लेकर आ रहे हैं। साथ ही वे जल्द ही गुजराती फिल्म में भी दिखाई देंगे। पेश हैं अमर से बातचीत के कुछ प्रमुख अंश-
A.बहुत अच्छा। सरप्राइज एलिमेंट लगा। मैंने सोचा कि लोगों को देखने दीजिए, इसलिए ज्यादा लोगों को बोला नहीं था। परिवार, फ्रेंड्स और फैंस ने देखा, तब उन्हें शॉकिंग एलिमेंट लगा। सब अमर, अमर, अमर कहने लगे। वैसे तो मेरे डायलॉग कम थे, लेकिन लोगों को लुक अच्छा लगा। कैरेक्टर के साथ स्टोरी में मेरा जो इन्वॉल्वमेंट था, वह अच्छे लेवल पर था। प्रोड्यूसर इंद्र कुमार ने कहा- आपको ज्यादा स्पेस मिलता और तुम्हारे और तब्बू के दो-तीन सीन और होते, तब और मजा आता। पिक्चर देखने के बाद राजपाल यादव ने कहा कि मुझे लगा कि तुम पिक्चर में दिखाई नहीं दोगे, पर तुम्हारा अच्छा रोल निकला। खैर, अनीस बज्मी ने पिक्चर शुरू होने से पहले मुझे जो बोला था, उससे कहीं ज्यादा ही दिया। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और अनीस भाई को धन्यवाद देता हूं, जो मुझे लिया।
Q.क्या आप फिल्म के अगले पार्ट में भी होंगे?
A.मैं तो चाहता हूं कि रहूं। फिल्म चाहे जो भी प्रोड्यूज करे, उससे जाकर भिड़ जाऊंगा कि मुझे तो फिल्म करनी है। चाहे पैसे दो या न दो। मैं एक दिन का काम तो जरूर करूंगा। मुझे तो अगले पार्ट में रहना ही रहना है।
Q.तब्बू के साथ कोई ऐसी बात जो आपके लिए यादगार हो?
A.तब्बू जी कहती थीं कि देखिए- तुम्हारे लिए हम दो तब्बू बनकर लड़ रहे हैं। तुम क्यों नहीं अंजुलिका और मंजूलिका में से किसी एक तब्बू को चुन लेते हो। इस बात पर अनीस भाई बहुत हंसते थे। तब्बू जी बहुत मजाकिया हैं। सेट पर पूरी तैयारी के साथ आती हैं। वे पद्मश्री हैं, पर इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद बहुत डाउन टू अर्थ रहती हैं। सबके साथ घुल-मिल जाती हैं।
Q.इतने चर्चित धारावाहिक करने के बाद संकट मोचन महाबली जय हनुमान में छोटे से ट्रैक के लिए कैसे तैयार हुए?
A.ऐसे रोल नसीब वालों को ही मिलता है। मुझे भगवान श्रीराम का रोल मिला है। यह चार दिन का हो या दो दिन का, इसे जरूर करता। रामायण, महाभारत आदि धारावाहिक में अरुण गोविल, नितिश भारद्वाज लीजेंड्री लोगों ने श्रीराम का रोल निभाया है। मिहिर विरानी का कैरेक्टर भी बड़े नसीब से मिला है, क्योंकि इतना सुपर-डुपर हिट हो गया कि आज भी लोग याद करते हैं।
Q.मिहिर विरानी रोल के लिए रोज आज भी याद करते हैं, पर क्या इसका कोई साइड इफेक्ट भी रहा?
A.नहीं, यह तो एकदम पॉजिटिव रहा। फिल्मों के हीरो और कैरेक्टर को लोग याद रखते हैं, लेकिन टेलीविजन के कैरेक्टर को बहुत ज्यादा लंबे समय तक याद नहीं रखते। मिहिर विरानी रोल के लिए आज 22 साल बाद भी लोग मुझे याद कर रहे हैं, यह बड़ी बात है।
Q.आपके बारे में सुना है कि आप अपनी उम्र से ज्यादा उम्र का रोल नहीं करते हैं, यह सच है क्या?
A.यह अफवाह है। कभी मेरे पास ऐसा कैरेक्टर आया नहीं, जो मेरी उम्र से बड़ा हो। अगर कभी आया, तब जरूर प्ले करूंगा। मुझे ऐसे किरदार को निभाने से कोई एतराज नहीं है।