भोपाल  । आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन आदि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में राजधानी पुलिस द्वारा शहर में विशेष चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जा रही है।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आज दिनांक को BD&DS( बम डिस्पोजल & डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, हलालपुर बस स्टैंड, डीबी मॉल, आशिमा मॉल आदि सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों पर सघनता से चेकिंग की गई। प्लेटफॉर्म व बस स्टैंड पर मुसाफ़िरों के बैग आदि चेक किये गए।

ट्रैफिक पुलिस व थाना स्टॉफ द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों व नाकों पर बेरिकेडिंग कर संदिग्ध लोगों व वाहनों की सतर्कतापूर्वक सघन चेकिंग की जा रही हैं। साथ ही संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है। थाना स्टॉफ द्वारा होटल, लॉज, रेस्टोरेंट व धर्मशाला आदि चेक किये जा रहे हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त धार्मिक स्थल व बैंक, एटीएम आदि वित्तीय संस्थानों को नियमित रूप से चेक किया जा रहा है।