सीहोर । जिला चिकित्सालय सीहोर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर स्पर्श कुष्ठ अभियान की शुरूआत की गई, यह अभियान पूरे माह भर चलेगा।
जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि जिले के समस्त विकासखण्ड में स्पर्श कुष्ठ अभियान संचालित कर चर्मरोग निदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें पीओडी कैम्प आयोजित किए जाएंगे।जिसमें शिविर लगाकर कुष्ठ रोगियों की जांच की जाएगी। आज शुभारंभ अवसर पर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं,एनसीसी केडेट के द्वारा कुष्ठ उन्मूलन की शपथ ली गई। अभियान के शुभारंभ अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.अशोक मांझी, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.बीके चतुर्वेदी, फिजियोथैरेपिस्ट श्री ओट सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।