सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर आधारित 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (SPA Bhopal) मैं शुभारंभ हुआ | उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि प्रो. गोबर्धन दास (निदेशक IISER भोपाल), एस.पी.ए. भोपाल के शासी मण्डल के अध्यक्ष एच. डी. चारण एवं निदेशक कैलाशा राव कि उपस्थिति मे संपन्न हुआ |
सभी वक्ताओं ने मानव मूल्यों को आज के परिपेक्ष मैं महत्वपूर्ण माना और एस.पी.ए. भोपाल को इस के आयोजन के लिए बधाई दी | AICTE की ओर से पधारे रिसोर्स पर्सन के रूप में मोहित श्रीवास्तव जी, को-फैसिलिटेटर यशवंत पाटिल एवं आब्जर्वर ऋषि राज इस पांच दिवसीय कार्यशाला को संचालित करंगे ।
इस कार्यशाला मे कुल 80 प्रतिभागी हैं जिसमें एस.पी.ए. भोपाल के अध्यापको के अलावा अन्य संस्थानों से प्रतिभागी भी भाग ले रहे है | इस कार्यशाला के समापन मैं सभी प्रतिभागी मानव मूल्यों के प्रति नया दृष्टिकोण ले कर जायंगे |

#एसपीएभोपाल #मानवमूल्य #शिक्षा #कार्यशाला