आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अंडर-19 वर्ल्ड कप से एक सप्ताह पहले साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अंडर-19 टीम के कप्तान डेविड टीगर को कप्तानी से हटा दिया है। टीगर ने फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इजरायली सैनिकों के समर्थन पर कमेंट करने की वजह से बोर्ड ने उनकी सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के मुताबिक वर्ल्ड कप में दर्शक टीगर के साथ हिंसा ना करें, इसलिए यह फैसला लिया गया। वह एक खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ बने रहेंगे और एक नए कप्तान का नाम समय आने पर बताया जाएगा।
19 साल के डेविड टीगर का जन्म साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में हुआ है। वें यहूदी हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका के 5 वेन्यू पर 19 जनवरी से 11 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जिसमें कुल 41 मैच होंगे।
वर्ल्ड कप में सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी
CSA ने कहा, जैसा कि इस तरह के सभी आयोजनों में होता है, बोर्ड को वर्ल्ड कप के संबंध में नियमित सुरक्षा और जोखिम से जुड़े अपडेट मिलते रहे हैं। हमें सलाह दी गई है कि टूर्नामेंट के वेन्यू पर गाजा में जंग से संबंधित विरोध प्रदर्शन की आशंका हो सकती है।
हमें यह भी सलाह दी गई है कि प्रदर्शनकारी साउथ अफ्रीका अंडर -19 कप्तान, डेविड टीगर को निशाना बना सकती है।
वर्ल्ड कप में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी CSA की है। ऐसे में हमें सलाह को मानकर टीगर की सिक्योरिटी पर ध्यान देना चाहिए।
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट के दौरान हो चुका है प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के अंडर-19 कप्तान के रूप में टीगर की नियुक्ति के संबंध में पहले ही एक प्रदर्शन हो चुका है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच नए साल के पहले टेस्ट के दौरान फिलिस्तीन समर्थकों के एक ग्रुप ने न्यूलैंड्स में मेन गेट के बाहर धरना दिया था। फिर उन्हें पुलिस ने उन्हें एस्कोर्ट कर दिया। मैच के दौरान प्रशंसकों का एक ग्रुप फिलिस्तीनी झंडे के साथ नॉर्थ स्टैंड में बैठा रहा।
CSA को उम्मीद है कि टीगर द्वारा पिछले साल इजराइल के सैनिकों को एक पुरस्कार समर्पित करने के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ेगी।