आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार फॉर्म जारी है। टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया। ये वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। टीम महज 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जो वर्ल्ड कप में उनका सबसे छोटा स्कोर भी है। मैच में विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगाया औऱ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। मैच के ऐसे ही टॉप रिकॉर्ड्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
- सचिन से तेज 49वां वनडे शतक लगाया
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। उन्होंने 121 बॉल पर 101 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ही वनडे में 49 शतक लगा सके हैं। अब वनडे में एक और सेंचुरी लगाते ही विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
विराट ने अपनी 49वीं सेंचुरी 277वीं पारी में लगाई, जबकि सचिन ने अपनी 49वीं सेंचुरी 451वीं पारी में लगाई थी। सचिन ने अपने करियर में 452 वनडे पारियां खेली हैं। जबकि रविवार को ही 35 साल के हुए विराट कोहली अब भी करीब 3 से 4 साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं।
- सचिन से ज्यादा लिमिटेड ओवर्स सेंचुरी
विराट आज सेंचुरी लगाकर लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के वनडे में 49 और टी-20 में एक शतक हैं, यानी कुल 50 सेंचुरी। इससे पहले ये 49 थी। सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी-20 मैच में 49 शतक हैं, जबकि विराट ने 288 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में 50 शतक लगा दिए हैं।
- वर्ल्ड कप में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाते ही विराट कोहली वनडे में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर भी वनडे में बर्थडे पर सेंचुरी लगा चुके हैं। इसके अलावा विराट वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने। टीम इंडिया के अलावा भी 4 खिलाड़ी अपने जन्मदिन पर शतक लगा चुके हैं। इनमें श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और टॉम लैथम शामिल हैं। टेलर ने 2011 के और मार्श ने इस वर्ल्ड कप में ही अपने जन्मदिन पर सेंचुरी लगाई।
- होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा वनडे शतक
विराट कोहली ने भारत में 23वां वनडे शतक लगाया। वह अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों में भी टॉप पर हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर ने भारत में 20 शतक वनडे शतक लगाए हैं।
- विराट कोहली ने एक वर्ल्ड कप में पहली बार 500+ रन बनाए
विराट कोहली के इस वर्ल्ड कप के 8 ही मैचों में 543 रन हो चुके हैं। उन्होंने 8 पारियों में 4 फिफ्टी और 2 शतक लगाए हैं। कोहली ने 2011 में अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया था, यह उनका चौथा वर्ल्ड कप है और उन्होंने पहली बार ही 500 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 2019 में उन्होंने 443 रन बनाए थे।