आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज से दो भारतीय तेज गेंदबाज बाहर हो गए हैं। वनडे टीम में शामिल दीपक चाहर फैमिली मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वनडे नहीं खेलेंगे। हालांकि BCCI ने इमरजेंसी क्या है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी। फिलहाल चाहर की जगह टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है।

वहीं टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी नजर नहीं आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया कि, शमी ने फिटनेस टेस्ट क्लियर नहीं किया है। ऐसे में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसी के साथ 50 ओवर के क्रिकेट में टंपरेरी रूप से भारत का कोचिंग स्टॉफ बदला गया है।

राहुल द्रविड़ वाले कोचिंग स्टाफ की जगह इंडिया ए के कोच सितांशु कोटक और उनके सहयोगी स्टाफ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ टी-20 सीरीज के बाद अब दौरे पर टेस्ट सीरीज की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है। तीन टी-20 सीरीज के बाद अब भारत को 17 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद टीम इंडिया को दौरे की आखिरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

मोहम्मद शमी का फिटनेस टेस्ट क्लियर नहीं

साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वह मेडिकल टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए। शमी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे।

आखिरी दो वनडे नहीं खेलेंगे अय्यर

वहीं वनडे और टेस्ट टीम में शामिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले वनडे के बाद टेस्ट टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वह आखिरी दो वनडे मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

वनडे के लिए कोचिंग स्टाफ में बदलाव

BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (17 दिसंबर) से खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। राहुल द्रविड़ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच नहीं होंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के पास नया कोचिंग स्टाफ होगा।

इंडिया ए के कोच सितांशु कोटक वनडे सीरीज के लिए चीफ कोच होंगे। वहीं नए कोचिंग स्टाफ में भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा को जोड़ा गया है जो फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे, जबकि राजीव दत्त गेंदबाजी कोच का रोल अदा करेंगे।