आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर को डरबन में टी-20 मैच के साथ शुरू होगा।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से छुट्टी मांगी है। वहीं उनका टेस्ट मैचों में खेलना तय है। कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं खेले हैं।
टीम इंडिया 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर होगी। टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली कमेटी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आने वाले दिनों में तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी।
कोहली ने BCCI और सिलेक्टर्स को सूचित किया
BCCI के सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, कोहली ने BCCI और सिलेक्टर्स को सूचित किया है कि उन्हें टी-20 और वनडे क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वह कब खेलेंगे इसको लेकर बाद में कॉन्टैक्ट करेंगे। फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वह साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।
कोहली का घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप शानदार रहा। उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे। वो इस वर्ल्ड कप में टॉप रन स्कोरर थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और 50 शतक लगा चुके हैं।
कोहली फिलहाल लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। वह पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। आखिरी बार कोहली ने सितंबर में वर्ल्ड कप से पहले ब्रेक लिया था, जहां उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया था।
रोहित शर्मा के खेलने पर भी है संशय
भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जिताने और फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के भी वनडे और टी-20 सीरीज में खेलने पर संशय है। रोहित भी इस समय छुट्टी पर चल रहे हैं। रोहित अभी UK में हैं।