आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया बुधवार सुबह रवाना हो गई। टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और उनका सहयोगी स्टाफ भी गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को पहले तीन टी-20, उसके बाद तीन वनडे और आखिर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को इस दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उन्होंने खुद इन दो सीरीज से ब्रेक मांगा था। इनके अलावा रोहित शर्मा को भी टी-20 और वनडे से ब्रेक दिया है। विराट और रोहित 20 दिसंबर को इंट्रा-स्क्वाड मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।
तीनों फॉर्मेट के लिए साउथ अफ्रीका के लिए 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। केवल 3 खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार को तीनों फॉर्मेट में शामिल किया गया है।
तीनों फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान
साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान तय किए गए हैं। टी-20 के लिए सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। वनडे में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। टेस्ट सीरीज की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही है।
टी-20 टीम साथ इंडिया ए के खिलाड़ी भी गए
राहुल द्रविड़ सहित उनके कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने बढ़ा दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल जुलाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही खत्म हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में मुख्य कोच की जिम्मेदारी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को दी गई थी। इनके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी भी दौरे के लिए साथ ही गए हैं। वनडे टीम में शामिल संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज भी जल्द ही रवाना होंगे।
सूर्याकुमार यादव टी-20 सीरीज के बाद लौट आएंगे
सूर्यकुमार टी-20 सीरीज के बाद वापस लौट आएंगे। टी-20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू हो रही है। जबकि पहला वनडे 17 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा।
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है भारत
साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का टेस्ट प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम इंडिया अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। टीम ने अफ्रीकी मैदानों पर अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इनमें से एक ड्रॉ रही, जबकि 7 सीरीज में टीम इंडिया को पराजय का सामना करना पड़ा।
टीम ने वहां 23 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से टीम को महज 4 में जीत मिली है, जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। शेष 12 मुकाबले में भारतीय टीम को पराजय का सामना करना पड़ा है।