आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप में आज दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मैच कोलकाता के इडन गार्डन्स में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। तो चलिए इस मैच की फैंटेसी-11 टीम चुनते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक को लिया जा सकता है। डी कॉक इस वर्ल्ड कप में 4शतक जमाने के साथ 591 रन भी बनाए है।
बैटर
बैटर में रासी वान डर डसन, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ऐडन मार्करम को लिया जा सकता है।
रासी वान डर डसन शानदार फॉर्म में हैं। इस वर्ल्ड कप 442 रन बना चुके है।
डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर है। इस वर्ल्ड कप में 2 शतक और 2 अर्धशतक जमा चुके है।
स्टीव स्मिथ स्पिन को अच्छा खेलते हैं। अनुभवी स्मिथ कोलकाता की पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं। स्मिथ ने इस वर्ल्ड कप में 268 रन बना चुके है।
ऐडन मार्करम इस वर्ल्ड कप में 268 रन बनाए है। बड़ी पारी खेलने की क्षमता है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन और मिचेल मार्श को लिया जा सकता है।
ग्लेन मैक्सवेल शानदार ऑलराउंडर हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जमाने के बाद से कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे है। इस वर्ल्ड कप 397 रन बनाए हैं।
मार्को यानसन इस वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका के टॉप विकेट टेकर्स में दूसरे नंबर पर है। कुल 17 विकेट लिए है।
मिचेल मार्श ने इस वर्ल्ड कप में 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। गेंद से भी 2 विकेट लिए हैं।
बॉलर
बॉलर में एडम जम्पा, जेराल्ड कूट्जी और केशव महाराज को लिया जा सकता है।
एडम जम्पा इस वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेटटेकर हैं।
जेराल्ड कूट्जी इस वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका के लिए सरप्राइज फैक्टर साबित हुए। इस वर्ल्ड कप 18 विकेट लिए है।
केशव महाराज ने इस वर्ल्ड कप 14 विकेट अपने नाम किया है।
कप्तान किसे चुने
कप्तान के तौर पर डेविड वॉर्नर को लिया जा सकता है। क्विंटन डी कॉक को उपकप्तान चुन सकते है।