आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पहले वर्ल्ड टाइटल की तलाश कर रही साउथ अफ्रीका के बीच होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, टॉस आधे घंटे पहले होगा।

ऑस्ट्रेलिया 9वीं और साउथ अफ्रीका टीम 5वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगी। साउथ अफ्रीका एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सका है। दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, इससे पहले 1999 और 2007 में भी दोनों का सामना नॉकआउट में हुआ था। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया पिछले आठ सेमीफाइनल में केवल एक मैच हारा

ऑस्ट्रेलिया ने 8 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं, टीम 9वीं बार सेमीफाइनल खेलने उतरेगी। आठ मैच टीम को केवल एक बार हार मिली और बाकी छह में जीत मिली। एक मुकाबला टाई भी रहा लेकिन पॉइंट्स टेबल में बेहतर पोजिशन के कारण टीम को फाइनल में एंट्री मिली थी।

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने 4 सेमीफाइनल खेले, 3 में उन्हें हार मिली और एक मुकाबला टाई रहा। टाई मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 में ही हुआ था, तब पॉइंट्स टेबल के कारण साउथ अफ्रीका को फाइनल में जगह नहीं मिली थी।

दोनों टीमों से जुड़ी अहम बात

1999 में दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल में भी भिड़ीं। 2007 में भी ऐसा ही हुआ, लेकिन चारों बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। 2019 में वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 10 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन मैच हार गई।

दोनों टीमों के यादगार मैच

1999 के वर्ल्ड कप सुपर-6 में दोनों टीमें भिड़ीं। साउथ अफ्रीका ने 271 रन बनाए। पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया 30.5 ओवर तक 152 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। कैप्टन स्टीव वॉ क्रीज पर आए और एलन डोनाल्ड की गेंद पर हर्षल गिब्स ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। तब स्टीव ने गिब्स से कहा था- आपने वर्ल्ड कप छोड़ दिया। स्टीव वॉ ने 120 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच जिता दिया।

1999 के सेमीफाइनल में फिर दोनों टीमें भिड़ीं। ऑस्ट्रेलिया 213 रन पर ऑलआउट हो गया, जवाब में साउथ अफ्रीका भी 213 रन ही बना सका। मैच टाई हुआ, लेकिन सुपर-6 स्टेज में बेहतर रनरेट रखने के कारण ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया 1999 में चैंपियन भी बना।

वनडे में रहती है कांटे की टक्कर

वर्ल्ड कप के अलावा भी वनडे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका में दोनों के बीच 5 वनडे की सीरीज हुई थी, इसमें ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों के बीच कुल 109 मैच खेले गए हैं, 50 में ऑस्ट्रेलिया और 55 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। 3 मैच टाई रहे, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए, 3-3 में दोनों ही टीमों को जीत मिली, जबकि एक मुकाबला टाई भी रहा।

लगातार 7 मैच जीतकर नॉकआउट में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। टीम को पहले ही मुकाबले में मेजबान भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगले ही मुकाबले में टीम को साउथ अफ्रीका ने 134 रन से हरा दिया।

2 लगातार हार के बाद कंगारू टीम ने कमबैक किया और अगले 7 मैच जीत लिए। टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट, पाकिस्तान को 62 रन, नीदरलैंड को 309 रन, न्यूजीलैंड को 5 रन, इंग्लैंड को 33 रन और अफगानिस्तान को 3 विकेट और बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। लगातार 7 जीत के बाद टीम ने 14 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।