आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तमिल एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटोनी बेटी की मौत के नौ दिन बाद ही काम पर लौट आए हैं। वो अपकमिंग फिल्म रथम को प्रमोट करते नजर आए। प्रोड्यूसर जी धनञ्जेयन ने फिल्म प्रमोट करते हुए विजय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की।

जी धनञ्जेयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, प्रोफेशनलिज्म का बेहतरीन उदाहरण। विजय सर को प्रोड्यूसर्स और ऑडियंस की चिंता है इसलिए वो हमारी फिल्म रथम को प्रमोट कर रहे हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रेरणा हैं। वो नए बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं जो कि अपनी पर्सनल ट्रेजेडी को किनारे रख फिल्म की पूरी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। थैंक यू सर।

फैंस ने भी की विजय की तारीफ

इतने कठिन समय में विजय के प्रोफेशनलिज्म की उनके फैंस भी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, दुनिया में विजय एंटनी जैसा कोई दूसरा शख्स नहीं हो सकता। आप हमारे लिए इंस्पिरेशन हैं। ईश्वर आपको शक्ति दे।

विजय की बेटी ने कर लिया था सुसाइड

विजय की 16 साल की बेटी मीरा ने 19 सितंबर,2023 को सुसाइड कर लिया था। वो अपने कमरे में बेसुध पाई गई थी। मीरा को विजय तुरंत अस्पताल ले गए थे लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मीरा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया था, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मीरा चेन्नई के एक स्कूल में पढ़ती थी। वो स्कूल टॉपर्स में से एक थी।

बेटी की मौत पर विजय ने दिया था रिएक्शन

मीरा की मौत के बाद सोशल मीडिया के जरिए विजय ने इमोशनल नोट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, मेरी बेटी मीरा बहुत ही दयालु और बहादुर लड़की थी। वो दुनिया छोड़कर ऐसी जगह चली गई जहां जात-पात, धर्म, पैसा,जलन, दुख, गरीबी जैसी चीजें नहीं हैं। वो अब ऐसी जगह चली गई है जहां शांति है। मुझे लगता है कि वो मुझसे अभी भी बातें करती है। उसके निधन के बाद मैं भी अंदर से मर गया हूं। अब मैंने उसके साथ मन ही मन वक्त बिताना शुरू कर दिया है।

48 साल के विजय की मीरा के अलावा एक और बेटी है जिसका नाम लारा है। विजय ने 2006 में फातिमा से शादी की थी।