सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लुधियाना की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। जहां उन्होंने मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी के फ्रॉड केस में अपनी गवाही दी। इसको लेकर कोर्ट की तरफ से दोपहर बाद ऑर्डर जारी किया जाएगा।

बता दें कि लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMIC) रमनप्रीत कौर की कोर्ट ने 29 जनवरी को सोनू सूद के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। कोर्ट ने मुंबई अंधेरी वेस्ट के ओशिवरा थाने के SHO को सोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे।

दरअसल, लुधियाना में मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज हुआ है। इस कंपनी ने सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बना रखा था। कोर्ट ने सोनू सूद को गवाही के लिए समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए। सोनू सूद मूल रूप से पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं। हालांकि, अब वह मुंबई में रहते हैं।

इससे पहले हरियाणा के सोनीपत में भी बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ पर FIR दर्ज हो चुकी है। जिसमें भी सोनू सूद का नाम आया था कि वे कंपनी के चीफ गेस्ट बनकर आए थे। हालांकि, FIR के आरोपियों में सोनू सूद का नाम नहीं था।

1. लुधियाना के वकील को तीन गुना कमाई का लालच दिया लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने बताया कि नवंबर 2021 में वो मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति से मिले थे। जिसने बताया था कि वो ‘रिकेजा कॉइन’ नाम की एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी में काम करता है। मोहित ने उनको पंजाब के फिरोजपुर रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में मिलने के लिए बुलाया था।

यहां पर उसने उन्हें अपनी कंपनी के काम के बारे में बताया। उसने बताया कि कंपनी की एक स्कीम के तहत 8 हजार रुपए इन्वेस्ट करने पर 10 महीने बाद 24 हजार रुपए मिलते हैं।

2. 10 लाख रुपए इन्वेस्ट कराए, टाइम पूरा हुआ तो रुपए नहीं दिए वकील के मुताबिक शुक्ला ने कहा कि कंपनी की एक आईडी में कम से कम 100 डॉलर और अधिकतम 5000 डॉलर तक इन्वेस्ट हो सकते हैं। आरोपी ने झूठे आश्वासन के तहत उनसे अलग–अलग आईडी के जरिए 12,500 डॉलर इन्वेस्ट करा दिए। भारतीय करेंसी में यह रकम 10 लाख बनती है।

राजेश ने बताया कि जब टाइम पूरा हो गया तो उन्होंने शुक्ला से तीन गुना रुपए मांगे। इस पर वह टालमटोल करने लगा। उन्होंने उसके बारे में पड़ताल की तो पता चला कि वह और भी लोगों से इसी तरह का फ्रॉड कर चुका है। आरोपी के दिल्ली में पुलिस और राजनेताओं के साथ संबंध हैं।

गैर जमानती वारंट पर सोनू सूद बोले- गवाह के रूप में बुलाया, लेना-देना नहीं अरेस्ट वारंट के बाद सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से सफाई देते हुए लिखा “हमें ये साफ करने की जरूरत है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ रही खबरें बेहद सनसनीखेज हैं। साफ कहूं तो माननीय न्यायालय ने हमें तीसरे पक्ष के संबंधित मामले में एक गवाह के रूप में बुलाया है, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

हमारे वकीलों ने उस समन का जवाब दिया है और मैं 10 फरवरी को अपना बयान दर्ज करवाऊंगा, जिसमें ये साफ करूंगा कि मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

न ही हम उसके ब्रांड एंबेसेडर हैं और न ही हम किसी दूसरे तरीके से उससे जुड़े हैं। ये सब सिर्फ मीडिया अटेंशन और लोगों का ध्यान खींचने के लिए किया जा रहा है। ये बेहद दुखद है कि सेलेब्स सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं।”

#सोनूसूद #कोर्टपेशी #वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग #कानूनीमामला #बॉलीवुड #अभिनेता #न्यायालय #फिल्मइंडस्ट्री