मुंबई । अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी है। फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं कि ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देगी, लेकिन खिलाड़ी कुमार की मूवी को शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इस पर अब सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी है। सोनू सूद मूवी सम्राट पृथ्वीराज में चांद बरदाई का रोल प्ले किया है।

उनके काम की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। सोनू सूद से फिल्म को टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स ना मिलने पर सवाल हुआ तब अभिनेता ने कहा, ये फिल्म स्पेशल है। मुझे शानदार किरदार निभाने का मौका मिला। लोगों ने काफी प्यार भी दिया। मैं दर्शकों के प्यार के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। शायद फिल्म को उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं मिला लेकिन हमें इस स्वीकारने की जरूरत है कि पैनडेमिक के बाद चीजें बदल गई हैं। मैं कहूंगा कि मैं इससे खुश हूं और जिस तरह लोगों ने प्यार बरसाया है। सम्राट पृथ्वीराज के कलेक्शन की बात करें मूवी ने 10.70 करोड़ के साथ खाता खोला था।

शनिवार को फिल्म ने 12.60 करोड़ और रविवार को 16.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 39.40 करोड़ कमाए। अक्षय कुमार की फिल्म वर्किंग डेज में कैसा कलेक्शन करती है, इसपर सबकी नजरें टिकी हैं। अक्षय की मूवी सम्राट पृथ्वीराज की कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से तुलना करें, तब खिलाड़ी कुमार मात खाते दिखते हैं।