एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपए फीस लेती हैं। लेकिन, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए मात्र 11 रुपए फीस ली थी। इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रैंजर इन द मिरर’ में किया है। इसी किताब में उन्होंने खुलासा किया है कि उनके प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए सोनम ने फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में अपनी भूमिका के लिए केवल 11 रुपए फीस ली थी। हालांकि, फिल्म में सोनम की भूमिका फाफी छोटी थी। वह कैमियो के रूप में फिल्म के लीड कलाकार फरहान अख्तर के साथ दिखी थीं। ‘भाग मिल्खा भाग’ बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म है। यह फिल्म प्रतिष्ठित एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक है। इस फिल्म को ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इसमें युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह मिल्खा के कोच के किरदार में नजर आए थे।