सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘रन’, ‘देल्ही बेली’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर विजय राज को अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बाहर निकाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय ने सेट पर मेकर्स के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा मेकर्स उनकी बढ़ती डिमांड से भी परेशान थे।
दूसरी तरफ एक्टर ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्हें फिल्म से सिर्फ इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने सेट पर अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया था।
संजय मिश्रा को साइन किया गया
अजय देवगन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूके में चल रही है। सुनने में आया है कि फिल्म में विजय की जगह उस रोल में एक्टर संजय मिश्रा को साइन किया गया है।
उन्होंने अजय जैसी वैनिटी की मांग की: कुमार मंगत पाठक
इस मामले पर पिंकविला से बात करते हुए फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा, ‘हां, यह सच है कि हमने विजय राज को सेट पर उनके खराब व्यवहार की वजह से फिल्म से हटा दिया है। उन्होंने बड़े कमरे और अजय देवगन जैसी वैनिटी वैन समेत कई और मांगें की थीं जिससे परेशान होकर हमने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया।’
‘वो हमसे प्रीमियम सुइट की मांग कर रहे थे’
मंगत ने आगे कहा, ‘हम विजय के स्पॉट बॉय को 20 हजार रुपए पर नाइट के हिसाब से दे रहे थे, जो किसी बड़े एक्टर को किए जाने वाले पेमेंट से कहीं ज्यादा है। यूके एक महंगी जगह है। फिर भी हमने शूटिंग के दौरान सभी को बढ़िया कमरे उपलब्ध करवाए हैं पर विजय तो हमसे प्रीमियम सुइट्स की मांग कर रहे थे।
जब हमने उन्हें समझाने की कोशिश तो उन्होंने बड़े ही खराब तरीके से बात की। वो बोले कि आप लोगों ने मुझे अप्रोच किया, मैं कौन सा सामने से काम मांगने आया था। हमने उनकी सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन उनका व्यवहार खराब होता गया और उनकी मांगें भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही थीं। तमाम चर्चाओं के बाद हमने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया।’
‘विजय ने एडवांस वापस देने से भी इनकार कर दिया’
मंगत ने आगे कहा, ‘हमारी फिल्म के सेट पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर के लिए कोई जगह नहीं है। यह अच्छी बात है कि हमने शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्हें हटा दिया, क्योंकि उनकी मौजूदगी और व्यवहार से सेट पर कई समस्याएं पैदा हो सकती थीं। उन्होंने जो एडवांस लिया था, उसे वापस देने से भी इनकार कर दिया है।’
विजय राज बोले- 26 साल से इंडस्ट्री में हूं, इतना नहीं मांग सकता?
वहीं दूसरी तरफ एक्टर विजय राज का कुछ और ही कहना है। उन्होंने पिंकविला को बताया, ‘मैं ट्रायल के लिए समय से पहले लोकेशन पर पहुंच गया। वैन में पहुंचा तो वहां सभी मुझसे मिलने आए। वैन से निकला तो लगभग 25 मीटर की दूरी पर अजय देवगन को खड़ा देखा। बिजी होने के कारण मैं उनसे मुलाकात नहीं कर पाया, उनका स्वागत नहीं कर पाया। इसके 25 मिनट बाद कुमार मंगत पाठक मेरे पास आए और बोले कि हम आपको फिल्म से निकाल रहे हैं।’
विजय ने आगे कहा, ‘ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मैंने अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया। सेट पर पहुंचने के 30 मिनट बाद ही मुझे फिल्म से हटा दिया गया.. और दुर्व्यवहार की तो बात ही नहीं उठती। उन्होंने मुझे एक छोटे से कमरे में रहने के लिए कहा था जिसमें घूमने-फिरने की कोई जगह नहीं थी। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो सुबह योग करता हूं और मुझे कमरे में कुछ जगह की जरूरत थी। इंडस्ट्री में 26 साल हो गए मुझे.. क्या मैं यह मांग नहीं कर सकता?’