सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / नई दिल्ली :  अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर जारी तनातनी के कारण भारत के घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। आज 24 कैरेट सोना पहली बार 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर 96,180 रुपये से लेकर 99,330 रुपये तक बिक रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 88,160 रुपये से लेकर 88,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है।

इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक विवाद और वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता को माना जा रहा है। आज के उछाल के कारण सोने के भाव में 970 रुपये से लेकर 1,010 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का इजाफा हुआ है। चांदी के भाव भी आज 300 रुपये बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं।

देश के प्रमुख शहरों में, जैसे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, पटना और जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 96,000 रुपये के ऊपर है। यही नहीं, बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर जैसे राज्यों में भी सोने के भाव में उछाल आया है, जहां 24 कैरेट सोना 96,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इस तेजी के चलते, निवेशक और उपभोक्ता दोनों ही सर्राफा बाजार में सक्रिय हो गए हैं।