फैशन डिजानइनर सीमा सजदेह और बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर सोहेल खान 24 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। दोनों अब अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रहे हैं। कपल के दो बेटे निर्वान और योहान हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने तलाक के फैसले के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अब मुझे किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता।

मुझे जीवन में आगे बढ़ना है
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए सीमा ने कहा, मैं अपनी जिंदगी को पॉजिटिव एंगल से देख रही हूं। मैंने अपने जीवन की पूरी निगेटिविटी को पीछे छोड़ दिया है। अब मैं एक ऐसी जगह पहुंच गई हूं, जहां मुझे किसी भी चीज की परवाह नहीं है। हां, बस मेरे परिवार और दोस्तों को पता है कि मैं कौन हूं।

अपने तलाक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे अब अपने जीवन में आगे बढ़ना है, इसीलिए मैंने यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही मेरे इस फैसले के बारे में बच्चों को भी पता है।

सोशल मीडिया में बदला नाम
सीमा ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से सीमा खान हटाकर सीमा किरण सजदेह कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा, इस पल मैं अपनी लाइफ बिना किसी फिल्टर के पूरी तरह से जी रही हूं।