सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय की जनजाति वर्ग की छात्राओं हेतु “रोजगार संबंधित पुनश्चर्या पाठ्यक्रम” एवं विज्ञान, गणित और वाणिज्य संकाय की विद्यार्थियों के लिये “Skill Development Awareness Program” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की जनजाति वर्ग की छात्राओं को अनुसूचित जनजातीय आयोग की सचिव सीमा सोनी एवं जनजातीय प्रशिक्षण केन्द्र की प्रभारी विनीता श्रीवास्तव ने एस. टी. छात्राओं के लिये संचालित शासन के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उनके लिये रोजगार की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। निदेशक सीमा सोनी ने बताया कि मध्य प्रदेश के सात संभागीय मुख्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिये परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है जिसमें उन छात्रों को म.प्र. लोक सेवा आयोग बैंक, रेलवे, जीवन बीमा निगम, कर्मचारी चयन आयोग आदि की भर्ती हेतु आयोजित परीक्षाओं के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। इन केन्द्रों में 50 प्रतिशत सीटें महिला अभ्यार्थियों हेतु आरक्षित है और प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि F इन केन्द्रों में विदेशों में अध्ययन के लिये प्रवेश परीक्षा TOREL, GRE एवं IELTS का भी प्रशिक्षण दिया |

#रोजगार #पुनश्चर्या #भोपाल #महाविद्यालय #कार्यक्रम #शिक्षा #स्किलडवलपमेंट