आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस कटरीना कैफ कल यानी 2 नवंबर को रात में स्नोबॉल स्टू़डियो में स्पॉट हुईं। ये स्टू़डियो मुंबई के वर्ली में है। कटरीना प्लीटेड स्लिम फिट ड्रेस में नजर आ रही थीं। उन्होंने हाई पोनी और हील के साथ अपना लुक कम्पलीट किया। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने रुककर पोज दिया। वहीं पैप्स ने कटरीना को कहा- मैम लुकिंग व्यूटीफुल। वाकई कटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। स्नोबॉल स्टू़डियो बहुत बड़ा स्टूडियो है जहां फिल्म शूट, इवेंट, पार्टी और ब्रांड लॉन्च किए जाते हैं। इस स्टूडियो में काफी स्पेस है। अक्सर यहां बड़े इवेंट्स रखे जाते हैं।