सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल के प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की एम.लिब. एवं बी.लिब. कक्षाओं की कुल 39 छात्राओं एवं 3 फैकल्टी मेंबर ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), भोपाल एवं स्वराज संस्थान संचनालय, भोपाल के पुस्तकालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न प्रकार के पुस्तकालयों, उनकी संरचना, कार्यप्रणाली एवं संसाधनों से परिचित कराना था।

जहाँ उन्हें पुस्तकालय प्रबंधन, डिजिटल संसाधनों, स्वचालित प्रणाली, दुर्लभ पांडुलिपियों तथा पुस्तकालय सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। पुस्तकालयाध्यक्ष एवं विशेषज्ञों ने छात्राओं को पुस्तकालय विज्ञान में नवीनतम तकनीकों एवं शोध के अवसरों पर मार्गदर्शन प्रदान किया एवं छात्राओं को एक आदर्श पुस्तकालय बनाना एवं संचालन की बारीकियों के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं से भ्रमण उपरांत फीडबैक प्राप्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

#SNGGPG_कॉलेज #शैक्षणिक_भ्रमण #भोपाल_यात्रा #विद्यार्थी_परियोजना #कॉलेज_गतिविधियाँ