आईटीडीसी
न्यूज़ भोपाल । सिरोंज सहयोग संस्था सिनेमा चौराहे पर अखिल भारतीय कांग्रेस
कमेटी की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिवस नर सेवा
नारायण सेवा के रूप में मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद
सेन के नेतृत्व में मनाया इस में शहर के असाहय,गरीबजनों को भोजन करवा
गया,विनोद सेन नें कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी का त्याग कभी देश नही भुला
सकता है,श्रीमती गांधी का बो क्रान्तिकारी नेतृत्व है जिसने देश में
कांग्रेस नेतृत्व में सरकार बनाई थी और फिर देश में बनाएं गे फिर से देश
में प्रगतिशील सरकार बनेगी देश उन्नतिशील होगा इस अफसर पर वरिष्ठ कांग्रेस
नेता केसर खांन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश यादव जी नगर कांग्रेस
अध्यक्ष इरशाद गोरी नरेंद्र रघुवंशी जुनैद खान सादिक कुरैशी डॉक्टर
सुब्हान गौरी असिम दाद खांन हारून बैग सहित अनेक कांग्रेसजन मौजुद रहे
उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।