दरअसल हाल ही में स्मृति सिन्हा ने इंटरव्यू में अपने और पवन सिंह के रिश्ते (Pawan Singh- Smrity Sinha) को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा, ‘इस इंडस्ट्री में ना तो मैं नई हूं और ना तो पवन सिंह नए हैं और ना ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई हीरोइन किसी हीरो के साथ बैक टू बैक काम कर रही है। अभी पवन सिंह जी के तलाक का जो भी चल रहा है, उसमें मुझे और उन्हें जो जोड़ा जा रहा है।

आगे उन्होंने पवन सिंह के तलाक (Pawan Singh Divorce) पर एक नया खुलसा करते हुए कहा कि, ‘पवन जी के तलाक का जो प्रोसेस है वो दो साल पहले से चल रहा है और अभी चार या पांच महीने से मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया है तो ये बिल्कुल निराधार है।