सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी से पराजय के बाद लगभग एक साल तक सार्वजनिक रूप से अनुपस्थित रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी सोमवार को पहली बार अमेठी पहुंचीं। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत जगदीशपुर से की, जहां गंगा नदी में डूबे एक ही परिवार के तीन सदस्यों के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

स्मृति ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान जब मृतक की बेटी उन्हें देख फफककर रोने लगी, तो स्मृति ने उसे गले लगाकर सांत्वना दी। इस मानवीय पहल ने आम लोगों को भावुक कर दिया।

इसके बाद स्मृति ईरानी अपने मेदन मवई स्थित निवास पहुंचीं, जिसे उन्होंने 2019 में सांसद बनने के बाद बनवाया था। फरवरी 2024 में गृहप्रवेश के साथ वे अमेठी की मतदाता भी बनी थीं। उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने 2019 में अमेठी से राहुल गांधी को हराकर राजनीतिक इतिहास रचा था, लेकिन 2024 में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद से वह अमेठी नहीं लौटी थीं। अब 355 दिन बाद अमेठी वापसी ने उनके अगले राजनीतिक कदमों को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं।

#स्मृति_ईरानी #अमेठी #गंगा_दुर्घटना #परिवार_से_मुलाकात #शोक #लोकसभा_चुनाव #महिला_नेता #बीजेपी #जनसभा