आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया में कई बदलाव किए गए हैं। स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा गुवाहाटी में तीसरे टी-20 मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की विजेता टीम के हिस्सा रहे छह खिलाड़ियों को आखिरी तीन मैचों से आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
जम्पा और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया लौटे
एडम जम्पा और स्टीव स्मिथ गुवाहाटी में तीसरे टी-20 मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस और शॉन एबट के तीसरे मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने का प्रोग्राम है। बता दें, जम्पा ने वर्ल्ड कप 2023 में 23 विकेट लिए और एक एडिशन में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की।
जोश फिलिप और बेन मैकडरमॉट टीम में शामिल
विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप और बेन मैकडरमॉट टीम में शामिल हो चुके हैं। वो दोनों आज रात खेले जाने वाले तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध हैं। वहीं बेन ड्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम में शामिल होंगे।
क्रिस ग्रीन के पास डेब्यू करने का मौका है। वहीं ड्वारशुइस को एक इंटरनेशनल मैच का अनुभव है। फिलिप 3 वनडे और 10 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं मैकडरमॉट 5 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं।
आखिरी तीन मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की अपडेट टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट और केन रिचर्डसन।
हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
भारत ने 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में मेहमान टीम को 2 विकेट और 26 नवंबर को दूसरे मैच में 44 रन से हराया। मेजबान भारत और कंगारू टीम के बीच अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 10 सीरीज खेली गई हैं। इसमें 5 में भारत जीता और 2 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।