सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल मेलबर्न टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टीम ने स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से 474 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। स्टंप्स तक कंगारुओं ने भारत के 164 रन पर 5 विकेट भी गिरा दिए। टीम को अभी भी फॉलोऑन बचाने के लिए 111 रन बनाने पड़ेंगे।
शुक्रवार को रिकॉर्ड की सूची में स्मिथ का नाम चर्चा में रहा। स्मिथ 34वां टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है। कप्तान पैट कमिंस ने BGT में सबसे ज्यादा विकेट ले लिए हैं।
पढ़िए दूसरे दिन के फैक्ट्स और टॉप रिकॉर्ड्स…
फैक्ट्स
- स्मिथ 34वां टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज है। उन्होंने इसके लिए 201 पारियां खेलीं। 34 टेस्ट शतक वाले 11 बल्लेबाजों में से केवल सचिन तेंदुलकर (192 पारी) और रिकी पोंटिंग (193 पारी) ही उनसे आगे हैं।
- बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 84 पारियों में गेंदबाजी की है और यह पहली बार था जब तेज गेंदबाज ने एक पारी में 99 रन खर्च किए। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज माइक हेंड्रिक्स 54 पारियों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
- रोहित शर्मा एक सीजन में सबसे कम औसत से बल्लेबाजी करने वाली सूची में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 2024 के 14 टेस्ट में 11.07 की औसत से 155 रन बनाए हैं। पहले नंबर चंदू सरवटे है, जिन्होंने 1947-48 में 10 की औसत से रन बनाए थे।
- स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 सेंचुरी के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली सूची में दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर 41 शतक के साथ रिकी पोंटिंग है।
1. BGT में सबसे ज्यादा शतक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीवन स्मिथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके इस ट्रॉफी में अब तक 10 शतक हो गए हैं। स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली 9-9 बार को पीछे छोड़ा है।
2. BGT में सबसे ज्यादा विकेट (तेज गेंदबाज) ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। कमिंस ने इस ट्रॉफी की 27 इनिंग में 62 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान है, जिन्होंने 34 इनिंग में 61 विकेट लिए हैं।
कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट किया।
3. भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को अपने करियर का 34वां शतक लगाया। यह शतक लगाते ही वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 11 शतक लगाकर इंग्लैंड के जो रुट के 10 शतक को पीछे छोड़ा है। लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 8 शतक के साथ तीसरे पायदान पर है।
4. भारत के खिलाफ शतक (तीनों फॉर्मेट) स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने अब तक वनडे, टी-20 और टेस्ट मिलाकर 16 शतक लगाया है। दूसरे नंबर पर 14 शतक के साथ रिकी पोंटिंग है। तीसरे नंबर पर 13 शतक के साथ इंग्लैंड के जो रुट मौजूद है।
5. टेस्ट 2024 में सिंगल डिजिट में आउट होने वाले बल्लेबाज 2024 टेस्ट सीजन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 10 रन के कम स्कोर यानी सिंगल डिजिट पर 10 बार आउट हो चुके हैं। पहले नंबर पर कीवी गेंदबाज टिम साउदी है। वह इस साल 2024 में सिंगल डिजिट पर आउट हो चुके हैं। सूची में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह 10 बार आउट होकर चौथे पायदान पर है।
#स्टीवस्मिथ #क्रिकेट #शतक