सिडनी के मैदान पर शुक्रवार को मेंस टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर बना। यहां बिगबैश लीग के एक मुकाबले में सिडनी थंडर्स की टीम 15 रन पर आउट हो गई। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के 140 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। सिडनी के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। जबकि शेष 5 बल्लेबाज 4 रन से आगे नहीं बढ़ सके। एडिलेड की ओर से हेनरी थॉर्न्टन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। जबकि वेस एगर ने 4 विकेट झटके। वे एस्टर्न एगर के छोटे भाई हैं।

टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड टर्की के नाम है। उसे 2019 में चेक रिपब्लिक ने 21 रनों पर आउट किया था। उसने टर्की के खिलाफ 20 ओवर में 278 रन बनाए थे।

124 रन से जीता एडिलेड
थॉर्न्टन और एगर की रिकॉर्ड ब्रेक गेंदबाजी के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर्स को 124 रनों के अंतर से हराया। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 33 रन जोड़े। सिडनी के फजलहक फारूकी ने 3 और गुरिंदर संधु, डेनियल सैम्स, ब्रैंडन डोजेट ने 2-2 विकेट लिए।

IPL का सबसे छोटा स्कोर RCB के नाम
IPL में सबसे छोटा स्कोर RCB ने बनाया है। टीम 2017 के एडिशन में KKR के खिलाफ 49 रन पर आउट हो गई थी। RCB की ओर से सबसे ज्यादा 9 रन केदार जाधव ने बनाए थे। KKR की ओर से नाथन कुल्टर नाइल, क्रिस वॉक्स और कोलिन डी ग्रैंडहोम को 3-3 विकेट हासिल हुए थे।