सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत नेहरू नगर एवं पंचशील नगर में श्रीजी मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। शोभा यात्रा नेहरू नगर कोटरा से होते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरी यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया|
यात्रा का समापन श्रीजी मंदिर पहुंचकर हुआ, मंदिर में भगवान का अभिषेक शक्ति धारा संपन्न हुआ, शक्ति धारा का लाभ मंदिर समिति के अध्यक्ष नेमीचंद जैन सुरेश चंद जैन एवं राकेश जैन अनुपम के परिवार द्वारा की गई, पंचशील नगर मंदिर में धर्म सभा में भाजपा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष जैन संरक्षक निदेशक पी के जैन देवेंद्र जैन मल्लू एवं स्थानीय पार्षद श्रीमती गिरजा राकेश खटीक सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।|
धर्म सभा में निदेशक सबनानी ने सभी उपस्थित जनों को और देशवासियों को महावीर स्वामी की जयंती की शुभकामनाएं दी, और महावीर स्वामी के बताए गए सिद्धांतों पर चलने की अपील की, उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में शांति की जरूरत है अहिंसा परमो धर्म: का मूल सिद्धांत ही पूरे विश्व में शांति ला सकता है और प्राणियों में एकता की भावना को जागृत कर सकता है, महावीर स्वामी के बताए हुए सिद्धांतों के द्वारा ही हम अपने जीवन में सरलता और शांति ला सकते हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र यती ने मंदिर समिति की मांग पर धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की, पार्षद गिरिजा राकेश खटीक द्वारा स्थानीय विधायक सबनानी से धर्मशाला और मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की प्रार्थना की गई, जिसे सबनानी द्वारा सहर्ष स्वीकार की गई और धर्मशाला निर्माण और एक धर्म द्वार में लगने वाली राशि को अपनी विशेष निधि से श उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
#भगवानमहावीर #शोभायात्रा #सबनानी #जैनधर्म #धार्मिकसमारोह