सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस पर स्लो ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। RCB और SRH के बीच शुक्रवार (23 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। RCB का सीजन का दूसरा स्लो ओवर-रेट था। इसलिए कप्तान रजत पाटीदार पर 24 लाख का जुर्माना लगाया। इससे पहले 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भी स्लो ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया था। रजत के अलावा टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ मैच में रजत चोट की वापसी के बाद टीम में बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए गए थे। वहीं उनकी जगह जितेश शर्मा कप्तानी कर रहे थे। चूंकि वह टीम के नियमित कप्तान हैं, इसलिए उन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया।

पैट कमिंस के साथ जितेश शर्मा।
पैट कमिंस के साथ जितेश शर्मा।

तीसरी बार स्लो ओवर फेंकने पर मिलेगा डिमेरिट पॉइंट IPL-2025 में स्लो ओवर रेट के लिए अब कप्तानों को मैच से बैन नहीं किया जाएगा, बल्कि उनके खाते में डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे, जो तीन साल तक रहेंगे। लेवल 1 के अपराध पर मैच फीस का 25 से 75 प्रतिशत जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे। लेवल 2 के गंभीर अपराध पर सीधे 4 डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे। 4 डिमेरिट पॉइंट जमा होने पर मैच रेफरी कप्तान की पूरी 100% मैच फीस काट सकता है या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट दे सकता है।

इस मैच में हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हराया। RCB ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए। जवाबी पारी में बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से फिल सॉल्ट ने 62 और विराट कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके। हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को दो-दो विकेट मिले।

SRH से ईशान किशन ने 48 बॉल पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।ईशान के अलावा, अभिषेक शर्मा ने 34, अनिकेत वर्मा ने 26 और हेनरिक क्लासन ने 24 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट झटके।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन से बेंगलुरु को हराया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन से बेंगलुरु को हराया।

#RCB #पैटकमिंस #रजतपाटीदार #स्लओवररेट #IPL2025 #SRH #जुर्माना #IPLनियम