नई दिल्ली । देश में सोने की कीमत सोमवार को एक सप्ताह के उच्च स्तर के करीब रही। घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में मामूली तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.08 फीसदी 37 रुपए बढ़कर 46,977 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 56 रुपए की गिरावट आई और यह 63182 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्त56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 9223 रुपए नीचे है। अगस्त की शुरुआत में अमेरिकी उपभोक्ता धारणा लगभग एक दशक में सबसे निचले स्तर पर गिरने के बाद डॉलर की गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से सोने की कीमतों का समर्थन मिला था। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों से आर्थिक सुधार की गति प्रभावित हो सकती है। पीली धातु की हाजिर कीमत में पिछले एक सप्ताह में करीब 950 रुपए की गिरावट आई है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी इस दौरान करीब 4,100 रुपए की गिरावट आई है। डेल्टा असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है।