मुंबई । लंदन और यूरोप जैसे विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से भारतीय वायदा बाजारों में गुरुवार को हल्‍की तेजी के साथ सोना और चांदी हल्की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। जहां सोने की कीमत में मात्र 18 रुपए की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी के दाम मात्र 26 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एक दिन पहले विदेशी बाजारों में सोना 1825 डॉलर प्रत‍ि ओंस के लेवल पर आ गया था। जिसके बाद भारत के वायदा बाजार में रात को दाम काफी उछल गए थे। घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने की कीमत सुबह सोना 14 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 47822 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ कारोबार कर रहा है। एक दिन पहले सोना 47808 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ था।घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज चांदी की कीमत सुबह 44 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ 61900 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी स्‍तर के दौरान चांदी के दाम 61918 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के लेवल पर भी पहुंचे। एक दिन पहले चांदी की कीमत 61856 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई थी। आंकड़ों के अनुसार न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोना 2.40 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट के साथ 1824.90 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। गोल्‍ड स्‍पॉट के दाम 0.82 डॉलर प्रत‍ि ओंस की की गिरावट के साथ 1825.33 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमेक्‍स पर चांदी की कीमत 23.20 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर फ्लैट कारोबार कर रही है। वहीं सिल्‍वर स्‍पॉट के दाम 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 23.17 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर मौजूद है।