नई दिल्ली । वैश्विक संकेतों को देखते हुए घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 45 रुपए गिरकर 47,847 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 171 रुपए की गिरावट के साथ 67,430 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 8353 रुपए नीचे है। डेल्टा वैरिएंट के मामले फैलने से बढ़ती चिंताओं के बीच व्यापारी और निवेशक सतर्क हैं। पिछले सप्ताह भारत में सोने की मांग कमजोर रही क्योंकि बढ़ती कीमतों से खुदरा खरीद प्रभावित हुई। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार हाजिर बाजार में गुरुवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 48,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी 68,241 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिकी। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,809.96 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1,812.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 25.34 डॉलर प्रति औंस पर रही। पैलेडियम 0.1 फीसदी नीचे 2,644.58 डॉलर और प्लैटिनम 1,005.50 डॉलर पर रहा।