मुंबई । सोने की कीमतों में गुरुवार के कारोबारी ‎दिन गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को 47,121 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना गुरुवार को 4 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 47,117 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला है। दिन के कारोबार में सोने की ये गिरावट और भी बढ़ गई। वहीं दूसरी ओर बुधवार को 63,840 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी गुरुवार को करीब 137 रुपए की बढ़त के साथ 63,977 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली। हालांकि चांदी अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी और कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर में लाल निशान में जा पहुंची। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना छह रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,123 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,129 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 515 रुपए घटकर 61,821 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,336 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।