आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कौन बनेगा करोड़पति- 15 के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन को स्काई डाइविंग करने के लिए क्यों मना करते थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत डरावना और जोखिम भरा होता है। बिग बी ने कहा मेरे बच्चों ने मुझे मनाने की काफी कोशिश की। उन्होंने मुझे बताया कि इससे पहले ट्रेनिंग दी जाती है और सेफ्टी के लिए पैराशूट भी होता है।

इस पर बिग बी ने ने कहा कि अगर पैराशूट ना खुले तो? जानबूझकर रिस्क लेना ही क्यों है। उन्होंने इसके बदले में स्कूबा डाइविंग और फिश हंटिंग करने की सलाह दी।

कौन बनेगा करोड़पति 15 के कंटेस्टेंट को दी सलाह

दरअसल बिग बी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए एपिसोड के कंटेस्टेंट सोनल महनोत से बात की। इस खास एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट का एक नया राउंड खेलने के बाद, अमिताभ बच्चन ने आकाश पाटीदार को हॉट सीट पर बुलाया। होस्ट के साथ बातचीत के दौरान, आकाश ने खुलासा किया कि वह तब से इस शो को देख रहे हैं, जब वह 7वीं क्लास में थे। वह शो के सभी सवालों को नोट कर लेते थे और खुद ही उनका जवाब देने की कोशिश करते थे।

अपनी बकेट लिस्ट के बारे में बात करते हुए आकाश पाटीदार ने कहा कि वह स्काई डाइविंग करना चाहते थे और उन्हें ऐसा करने का मौका भी मिला लेकिन उनकी मां ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। यह सुनकर, अमिताभ बच्चन ने आकाश की मां का पक्ष लेते हुए कहा, ‘मैं भी एक पिता हूं और जब मेरे बच्चे अभिषेक और श्वेता इसके लिए मेरे पास आए, तो मैंने भी उन्हें परमिशन नहीं दी। माता-पिता आपको रोकना नहीं चाहते हैं। लेकिन वह कई बार आपकी सुरक्षा के लिए डर जाते हैं।