सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) ने चाकन, पुणे में अपनी हाईटेक मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में स्कोडा काइलाक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. ये ऐलान कंपनी की तरफ से किया गया है. “मेक इन इंडिया” पहल को बढ़ावा देते हुए कंपनी अपने हाई स्टैंडर्ड्स को फॉलो करते हुए कारों को तैयार कर रही है.
मजबूत MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई जाने वाली ये कंपनी की पांचवी कार है. स्कोडा काइलाक सेफ्टी, कम्फर्ट, क्वॉलिटी और ग्लोबल डिजाइन को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.