बीजिंग । चीन के शियान शहर में कोरोना लॉकडाउन के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। कई लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में की जा रही कड़ाई के कारण बड़ी संख्या में लोगों के पास खाने को भोजन नहीं बचा है। वहीं, चीनी अधिकारियों ने दावा किया है कि लोगों को पर्याप्त भोजन की सप्लाई की जा रही है।

शहर में एक करोड़ 30 लाख लोग पिछले नौ दिनों से अपने-अपने घरों में कैद हो कर रह गए हैं। दुनियाभर के देशों में लगाए गए लॉकडाउन की तुलना में चीनी लोग भोजन खरीदने जैसे आवश्यक कारणों से भी बाहर नहीं जा सकते। सरकार का दावा है कि खाने की सप्लाई पहले जैसी ही चालू है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि उन्हें अभी तक खाने-पीने के सामान भी नहीं मिला है। कई लोगों ने तो भुखमरी जैसे हालात होने का जिक्र किया है।

शियान में लॉकडाउन का ऐलान हाल में ही कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लिया गया है। साल के आखिरी दिनों में चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। फिर भी यह संख्या भारत और बाकी देशों में रोज आ रहे कोरोना के मामलों का एक फीसदी भी नहीं है। चीन संक्रमण के वास्तविक आंकड़ों को छिपाने के लिए पहले से ही बदनाम है। ऐसे में किसी को भी शियान में वास्तविक कोरोना के मामलों का पता नहीं चल सका है।

वहीं, दिसंबर के शुरुआत में ओमीक्रोन के मामले आने के बाद चीन ने और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है। शुरुआत में चीन ने शियान शहर के निवासियों को प्रति परिवार एक व्यक्ति को भोजन और अन्य बुनियादी सामान खरीदने के लिए हर दो दिन में एक बार बाहर निकलने की अनुमति दी थी। लेकिन बीते सोमवार के बाद से नियमों को कड़ा कर दिया गया है। लोगों को कोरोना वायरस के टेस्ट करवाए बिना बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। अब सामान लेने के लिए हर बार कोरोना टेस्ट करवाना शियान के निवासियों के लिए मुसीबत बन गया है।

लोगों ने लॉकडाउन के दौरान भोजन और अन्य आवश्यक सामान पाने के लिए चीनी सोशल मीडिया वीबो का सहारा लिया है। कई लोगों ने कहा कि उन्हें अभी तक सरकारी मदद नहीं मिली है। एक व्यक्ति ने पोस्ट किया मैं पिछले चार दिनों से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए सामान का इंतजार कर रहा हूं। मुझे अपने कंपाउंड से बाहर तक नहीं निकलने दिया जा रहा है। मेरे पास खाने के सामान खत्म हो गया है।

एक अन्य यूजर ने लिखा सरकारी मदद की आपूर्ति इतनी असमान है कि मैं जिस जिले में स्थित हूं, उसे कुछ भी नहीं मिला है। हमें एक साथ समूह बनाने और ऑर्डर करने के लिए कहा गया है। कीमत भी बहुत अधिक है। इस हफ्ते एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें भोजन की कमी को लेकर शियान के एक अपार्टमेंट के कुछ लोग पुलिस के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं।