आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रेशर सिचुएशन, टॉप ऑर्डर फ्लॉप और एक एंड पर खड़े विराट कोहली का मैच जिता देना। इंडियन फैंस को अब ये नजारा देखने की आदत सी हो चुकी है। कोहली ने रविवार को एक बार फिर मुश्किल हालातों के बीच भारत को निकाला और टीम को 6 विकेट से जीत मिली।
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली को विकेटकीपर केएल राहुल का भी बखूबी साथ मिला। विराट अपने करियर में कई बार अकेले दम पर भी प्रेशर सिचुएशन में भारत को मैच जिता चुके हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन हों, या 2012 के एशिया कप में 183 रन, कोहली कम ही मौकों पर इंडियन फैंस को निराश छोड़ते हैं।
बड़े टूर्नामेंट और बड़ी टीमों के खिलाफ कोहली की ऐसी ही टॉप-10 मैच विनिंग पारियों को इस स्टोरी में हम जानेंगे। शुरुआत 2012 की ट्राई सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी से करते हैं…
- 40 ओवर में बनाने थे 321 रन, भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए
28 फरवरी 2012 को भारत-श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज का मुकाबला खेला गया। होबार्ट में श्रीलंका ने 50 ओवर में 320 रन बनाए। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 40 ओवर में टारगेट चेज करना था। यहां 10वें ओवर में भारत ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के विकेट गंवा दिए। टीम को अब भी 30 ओवर में 235 रन की जरूरत, 23 साल के कोहली क्रीज पर आए।
लसिथ मलिंगा और रंगना हेराथ जैसे टॉप क्लास बॉलर्स के सामने कोहली ने गौतम गंभीर के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। गंभीर 28वें ओवर में आउट हो गए, लेकिन कोहली टिक रहे। उन्होंने महज 86 गेंद पर 133 रन की नॉटआउट पारी खेली और भारत को 36.4 ओवर में ही जीत दिला दी। इंटरनेशनल स्टेज के प्रेशर में ये कोहली की पहली यादगार पारी थी।
- पाकिस्तान ने दिया 331 का टारगेट, भारत ने जीरो पर गंवाया विकेट
18 मार्च 2012 को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया। मीरपुर में पाकिस्तान ने 50 ओवर में 329 रन बना दिए। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीत चाहिए थी। टीम ने पहले ही ओवर में गौतम गंभीर का विकेट गंवा दिया। 0 रन के टीम स्कोर पर विराट कोहली बैटिंग करने आए। उन्होंने सिचुएशन संभाली और सचिन के साथ 133 रन की पार्टनरशिप की।
सचिन 52 रन बनाकर आउट हो गए, कोहली फिर भी टिक रहे। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 172 रन की पार्टनरशिप की, जिनमें 103 रन कोहली के ही थे। उमर गुल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज और सईद अजमल जैसे गेंदबाजों के सामने कोहली ने 183 रन की पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया। कोहली 48वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए और पांचवीं गेंद पर भारत ने मैच जीत लिया।
इस एशिया कप में बांग्लादेश ने श्रीलंका को आखिरी मैच हराकर फाइनल में जगह बनाई। जिस कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर का आखिरी मैच साबित हुआ, जिसे विराट ने अपनी पारी से यादगार बनाया।