श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में पैदा होने वाली केसर को राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) के देशभर में फैले सभी बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध कराने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को नाफेड के सभी बिक्री केन्द्रों पर जम्मू-कश्मीर में होने वाली केसर उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इससे जम्मू-कश्मीर के केसर उत्पादकों को फायदा होगा और स्थानीय किसानों को सीधे बाजार से जोड़ेगा। पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों को नैवीं किस्त जारी करने के मौके पर आयोजित ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि केसर उत्पादकों के लाभ के लिए, सरकार ने जम्मू-कश्मीर में उत्पादित केसर को सहकारी कंपनी नाफेड के खुदरा स्टोर के माध्यम से बेचने का फैसला किया है।