आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अजय देवगन की फिल्म सिंघम में नजर आ चुके मराठी एक्टर रवींद्र बेर्डे का निधन हो चुका है। विजय का पिछले कई दिनों से थ्रोट कैंसर का इलाज चल रहा था।
एक्टर विजय पिछले कई दिनों से मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज करवा रहे थे। उन्हें गले का कैंसर था। महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विजय की हालत में सुधार आने पर उन्हें दो दिनों पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन बुधवार सुबह घर में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया।
300 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
रवींद्र बेर्डे ने 1965 में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे, जिन्होंने करीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
रवींद्र बेर्डे बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे के बड़े भाई थे। लक्ष्मीकांत ने फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान के नौकर लल्लू का रोल प्ले किया था। लक्ष्मीकांत का भी साल 2004 में किडनी की बीमारी से महज 50 साल की उम्र में निधन हुआ था।
1995 में भी आया था हार्ट अटैक
रवींद्र बेर्डे को इससे पहले साल 1995 में भी हार्ट अटैक आया था, हालांकि वो अटैक माइनर था। इसके बाद साल 2011 में उन्हें कैंसर डायग्नोज हुआ था। इलाज के दौरान भी रवींद्र फिल्मों में लगातार काम कर रहे थे। 78 साल के रवींद्र अपनी पत्नी, दो बेटों और उनके बच्चों के साथ रहते थे।